सुखबीर बादल ने जलालाबाद निवासियों से 2 बार की बेवफाई : धर्मसोत

Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Oct, 2019 08:54 AM

sukhbir badal commits 2 times infidelity to jalalabad residents dharmasoth

रमिंद्र आवला के हक में चुनावी मीटिंगों का सिलसला किया आरंभ

खन्ना/जलालाबाद(कमल, सेतिया): पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज जलालाबाद में प्रदेश के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री को जलालाबाद हलके का भगौड़ा करार दिया और कहा कि जलालाबाद के लोगों ने सुखबीर को 2 बार जीत का मान बक्शा, परंतु सुखबीर ने हलके के लोगों की कभी सार नहीं ली, बल्कि सुखबीर के डिप्टी मुख्य मंत्री होने के बावजूद जलालाबाद लावारिस हलका बना रहा। जिस सदका जलालाबाद के लोग अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवार को भगाने की मन में ठान बैठे हैं। कांग्रेसी उम्मीदवार रमिंद्र आवला के हक में चुनाव मुहिम की कमांड संभालते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मसोत ने सुखबीर को सीधा निशाने पर लिया। 

उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की राजनीतिक सूझबूझ और प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की वजह से आज लोग कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने के लिए उतावले हैं। सुखबीर बादल द्वारा 4 विधानसभा हलकों में जीत के किए जा रहे दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए धर्मसोत ने कहा कि सुखबीर को सपने लेने की पुरानी आदत है, क्योंकि 25 वर्ष राज करने और मुख्यमंत्री बनने का भी उसने स्वप्न लिया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। धर्मसोत ने आगे कहा कि उनको आज जलालाबाद हलके के बद से बदतर हालत देखकर बड़ा दुख हुआ है कि जिस हलके के लोगों की रहनुमाई प्रदेश का डिप्टी मुख्यमंत्री करता हो और उसकी हालत लावारिस हलके वाली हो। अकाली दल के लिए इससे शर्म की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ दावा किया कि जलालाबाद हलके के लोग नया इतिहास रचेंगे और कांग्रेसी उम्मीदवार रमिंद्र आवला को जिताकर पंजाब की विधानसभा में भेजेंगे। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!