Edited By Mohit,Updated: 05 Feb, 2021 02:53 PM
ससुराल परिवार से तंग आए दामाद द्वारा ससुराल घर जाकर जहरीली दवाई खा ली गई, जिसकी बाद में मौत हो गई।
बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): ससुराल परिवार से तंग आए दामाद द्वारा ससुराल घर जाकर जहरीली दवाई खा ली गई, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस सबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ किला लाल सिंह हरमीक सिंह ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में मृतक सरविन्द्र सिंह के पिता कुलवंत सिंह पुत्र रवेल सिंह निवासी गांव अरजेचक्क थाना दोरांगला ने लिखवाया है कि उसके लड़के सरविन्द्र सिंह की शादी करीब 3 साल पहले कुलजीत कौर पुत्री प्रीतम सिंह निवासी उमरवाल के साथ हुई थी जिस में से उसका एक बेटा है।
उसने आगे बताया कि मेरे लड़के सलविन्द्र सिंह के अपनी पत्नी कुलजीत कौर के साथ सम्बन्ध ठीक नहीं थे और कुलजीत कौर अपने पति के कहने से बाहर थी, जिसे मेरे लड़का रोकता था। कुलवंत सिंह ने बयानों में आगे लिखवाया कि बीती 22 जनवरी 2021 को हमारे घर मेरे लड़के सरविन्द्र सिंह की सास, साला, 2 सांडू और सांडू का पिता आए थे और मेरी बहू कुलजीत कौर को अपने साथ लेकर चले गए थे और साथ ही धमकियां दी कि यदि तुम हमारे घर आए तो तुम्हें देख लेंगे। कुलवंत सिंह ने अपने में बयानों आगे लिखवाया है कि इस सबसे दुखी होकर लड़के सरविन्द्र सिंह ने अपनी गाड़ी नं.पी.बी.10सी.वी.3820 आई -20 पर गांव उमरवाल अपने ससुरालियों के घर जाकर जहरीली दवा खा ली और मेरे भाई हरदीप सिंह को फोन किया कि उसने अपने ससुराल परिवार से दुखी होकर दवा खा ली है जो बाद में हम सरविन्द्र सिंह को सिवल अस्पताल में लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।
एस.एच.ओ ने आगे बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक सरविन्द्र के पिता कुलवंत सिंह के बयानों पर थाना किला लाल सिंह में मृतक की सास, पत्नी, साला, दो सांडू और सांडू के पिता के विरुद्ध धारा 306, 149 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है।