Edited By Vatika,Updated: 06 Jul, 2024 10:47 AM
पंजाब से अमरनाथ यात्रा के लिए गए श्रद्धालु की मौत होने की खबर सामने आई है।
भुच्चो मंडी: पंजाब से अमरनाथ यात्रा के लिए गए श्रद्धालु की मौत होने की खबर सामने आई है। दरअसल, स्थानीय निवासी निखिल गुप्ता (28) की यात्रा के दौरान पिस्सू टॉप पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नील कंठ अमरनाथ सेवा समिति भुच्चो मंडी और शिव सेवा संघ बरनाला सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि युवक का शव मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद देर शाम भुच्चो मंडी लाया गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
Alert पर Punjab Police
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब पुलिस को श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है, जिसके बाद विशेष डी.जी.पी. अर्पित शुक्ला ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित करने और श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने 550 पंजाब पुलिस कर्मियों, एस. ओ.जी., स्नाइपर टुकड़ियों, बम निरोधक और अन्य कमांडो इकाइयों की तैनाती के साथ सुरक्षा के स्तर को और बढ़ा दिया है और पंजाब पुलिस द्वारा 8 द्वितीय रक्षा नाका स्थापित करके हाई अलर्ट जारी किया गया है।