Edited By Kalash,Updated: 04 Sep, 2025 06:45 PM

बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी, निजी और एडेड प्राप्त स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
अमृतसर (दलजीत): बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी, निजी और एडेड प्राप्त स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने उपरोक्त निर्धारित समय के दौरान अध्यापकों और विद्यार्थियों के स्कूलों में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी स्कूल प्रमुख निर्धारित समय के दौरान विद्यार्थियों और विद्यार्थियों को स्कूल बुलाता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश शर्मा ने 'पंजाब केसरी' से बातचीत करते हुए बताया कि बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित समय के दौरान न तो विद्यार्थियों और न ही अध्यापकों को स्कूल बुलाया जाए। यदि कोई स्कूल ऐसा करता है, तो स्कूल प्रमुख के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि डिप्टी डी.ई.ओ. के नेतृत्व में जिले में एक विशेष टीम भी गठित की गई है और ब्लॉक स्तर पर सरकारी स्कूल प्रमुखों की ड्यूटी लगाई गई है। वह ये सुनिश्चित करेंगे कि सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन हो। उनके क्षेत्र में यदि कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here