Edited By Kalash,Updated: 23 Dec, 2025 01:06 PM

पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर की वर्ल्ड सिटी को पवित्र शहर घोषित किए जाने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
अमृतसर (रमन): पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर की वर्ल्ड सिटी को पवित्र शहर घोषित किए जाने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ल्ड सिटी में चल रही मीट, मछली, तंबाकू और शराब से संबंधित दुकानों को शहर के इस पवित्र क्षेत्र से बाहर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशानुसार एक अहम बैठक आयोजित की गई।
मीटिंग का नेतृत्व करते हुए संयुक्त कमिश्नर डा. जय इंदर सिंह ने किया, जिसमें नगर निगम के एस्टेट विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्ल्ड सिटी क्षेत्र में स्थित सभी मांस, मछली, तंबाकू और शराब की दुकानों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जाए और उन्हें तुरंत शहर के बाहरी इलाकों में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि सर्वेक्षण के दौरान दुकानों की संख्या, लाइसैंस की स्थिति और उनकी लोकेशन संबंधी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए।
संयुक्त कमिश्नर डा. जय इंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वर्ल्ड सिटी को पवित्र शहर ऐलान करने का मक्सद क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को संभाल कर रखना है। उन्होंने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस क्षेत्र में मांस, मछली, तंबाकू और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड सिटी सिर्फ अमृतसर ही नहीं बल्कि दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी पवित्र धरती है। जहां सरकारी नियमों के अनुसार ऐसी गतिविधियों की इजाजत नहीं हो सकती जो पवित्रा को ठेस पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों से अपील की है कि वह सरकारी फैसले का सम्मान करते हुए अपनी दुकानों को वर्ल्ड सिटी से बाहर शिफ्ट करने में पूरा सहयोग करें। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि जो दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। सर्वेक्षण प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने के बाद अगले चरण में शिफ़्टिंग की तिथि और व्यवस्था तय की जाएगी। उम्मीद है कि इस निर्णय से वर्ल्ड सिटी की पवित्रता बनी रहेगी और शहर की धार्मिक पहचान भी मजबूत होगी।\
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here