Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jul, 2025 09:07 PM

शहर में कुछ समय पहले एक विशेष अभियान के तहत मसाज के नाम पर गंदा धंधा कर रहे स्पा सैंटरों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद शहर में माहौल कुछ बेहतर हुआ था, लेकिन एक बार फिर से जालंधर के पॉश इलाकों में गंदा धंधा तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है और...
जालंधर : शहर में कुछ समय पहले एक विशेष अभियान के तहत मसाज के नाम पर गंदा धंधा कर रहे स्पा सैंटरों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद शहर में माहौल कुछ बेहतर हुआ था, लेकिन एक बार फिर से जालंधर के पॉश इलाकों में गंदा धंधा तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है और दूसरे राज्यों से आकर कुछ लोग स्पा सैंटर के नाम पर इस धंधे को अंजाम दे रहे हैं। शहर में माडल टाऊन के पास स्पा वर्ल्ड के नाम से सैंटर चल रहा है, जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। इसी सैंटर के प्रबंधक की तरफ से आदर्श नगर जैसे रिहायशी इलाके में भी यह गंदा धंधा चलाया जा रहा है। एक होटल के अंदर किराए पर कमरे लेकर यह काम चलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस इलाके में रिहायशी क्षेत्र है तथा अकसर बच्चे व महिलाएं इसी रास्ते से आते जाते हैं, लेकिन फिल्मी एक्टर डैनी जैसा दिखने वाला एक शख्स, मोहल्ले का माहौल खराब कर रहा है। इसके लिए बकायदा कुछ लोगों को मंथली भी दी जा रही है।
यही नहीं माडल टाऊन के पास एक बड़े शापिंग माल जहां पर बच्चों के कपड़े बेचे जाते हैं, उस बिल्डिंग में भी एक स्पा सैंटर चलाया जा रहा है। इस सैंटर का मालिक खुद को एक राजनीतिक नेता का करीबी बताता है, और बाकी स्पा सैंटर मालिकों पर धौंस जमाने की कोशिश करता है। अब इस सैंटर में सरेआम कैसे गंदा धंधा चल रहा है, यह तो शायद ऊपर वाला ही जाने। इसी प्रकार जालंधर के माडल टाऊन में भी बेकरी के पास एक स्पा सैंटर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है, जिसके लिए कोई भी परमिशन नहीं ली गई है। इसके अलावा माडल टाऊन में ही एक जिम के पास भी सरेआम स्पा सैंटर की आड़ में गंदा धंधा चलाया जा रहा है, जिसकी देखरेख एक महिला कर रही है। स्पा सैंटर के नाम पर इन सैंटरों पर जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा है। बड़ा सवाल यह है कि इस मामले में पहले जालंधर के एक विधायक का नाम आ रहा था, लेकिन उस विधायक के जेल जाने के बाद आखिर इन स्पा सैंटरों को शैल्टर कौन दे रहा है। और बड़ी बात यह है कि इन सभी सैंटरों के प्रबंधक दूसरे राज्यों से आए हैं।