Edited By Vaneet,Updated: 06 Aug, 2020 01:57 PM

ससुर की तरफ से बहू से दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में थाना घुमाण की पुलिस ने 3 ...
बटाला(बेरी, सर्बजीत): ससुर की तरफ से बहू से दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोप में थाना घुमाण की पुलिस ने 3 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी विगत 5 अप्रैल 2020 को हरप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मंडियाला के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसके पति हरप्रीत सिंह की शादी पहले भी हुई थी, जो उसके ससुर कश्मीर सिंह, सास सुखविंद्र कौर व पति हरप्रीत सिंह ने उसे धोखे में रखा और पहली शादी से तलाक लिए बिना ही धोखे में रखकर हरप्रीत सिंह की शादी करवाई।
पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि विगत 31 जुलाई की रात्रि साढ़े 8 बजे के करीब उसका ससुर कश्मीर सिंह घर में था और बुरी नीयत से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन उसने खुद को ससुर से छुड़वाया और दूसरे कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद अपने पिता गुरमेज सिंह को इस बारे में सारी जानकारी दी, जिसके चलते कुछ समय बाद मेरे माता-पिता आ गए जिन्होंने मुझे पहले पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने सीएचसी घुमाण के लिए रैफर कर दिया। उक्त मामले सबंधी एसआई प्रीती ने कार्रवाई करते हुए थाना घुमाणा में पीड़िता के पति, सास, ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।