Edited By Vatika,Updated: 30 Jul, 2025 12:30 PM

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों सुरक्षित हैं या नहीं, लेकिन
होशियारपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो होशियारपुर के हरगढ़ इलाके का बताया जा रहा है। यह वीडियो न सिर्फ भयावह है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल खड़े करता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी मासूम बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर पानी से भरे "चो" (छोटे नाले) को पार करने की कोशिश करता है। चो में पानी का तेज बहाव है, फिर भी दोनों किनारों से लोग निकलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक, संतुलन बिगड़ता है और पिता-बेटी बाइक समेत पानी में गिर कर बह जाते है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रास्ता बारिश के मौसम में अक्सर खतरनाक हो जाता है, लेकिन इस पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। वहीं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस खतरनाक रास्ते को लेकर तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।