Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2022 09:59 AM
टिब्बा के इलाके सुभाष नगर में एक नशेड़ी पति ने नशे की हालत में बैट मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया।
लुधियाना(राज): टिब्बा के इलाके सुभाष नगर में एक नशेड़ी पति ने नशे की हालत में बैट मारकर पत्नी का सिर फोड़ दिया। देर रात उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे सी.एम.सी. अस्पताल रैफर कर दिया गया।
घायल महिला अंजू है। पुलिस ने नशेड़ी को हिरासत में ले लिया है। घायल महिला अंजू के मुताबिक उसका पति शराब पीने का आदी है जोकि अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। कई बार वह घर छोड़कर जा चुकी है, मगर पति पंचायती राजीमन कर उसे वापस घर ले आता था। रविवार को भी उसका पति शराब पीकर आया था। जोकि गहरी नींद में सो रही पत्नी के सिर पर बैट और रॉड से वार कर दिए। वहीं, महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए सीएमसी भेजा गया है।