Edited By Vatika,Updated: 23 May, 2022 03:30 PM

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला इन दिनों अपने एक शो को लेकर सुर्खियों में आ गए है।
चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला इन दिनों अपने एक शो को लेकर सुर्खियों में आ गए है। दरअसल सिद्धू मूसे वाला का 4 जून को गुरुग्राम में शो है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सिख कौम की छाती पर 4 जून, 1984 को हमला हुआ और सिद्धू मूसेवाला उसी दिन बकरे बुलाकर हमारे जख्मों को कुरेद रहा है। उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

बता दें कि इससे पहले सतिंद्र सरताज का विरोध हो रहा था लेकिन सतीन्द्र सरताज ने 3 और 5 जून वाले अपने शो रद्द कर दिए हैं और इसलिए माफी भी मांगी है। इतना ही नहीं, पंजाबी फ़िल्म ‘पोस्ती ’ 3 जून को रिलीज होने जा रही थी लेकिन इस फ़िल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।

अब यह फ़िल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है। लोग सिद्धू मूसेवाला की तरफ से शो रद्द करने की मांग भी कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सिद्धू का इस पर क्या बयां आता है।