Edited By Urmila,Updated: 24 May, 2025 02:25 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गवाह एवं मानसा के थाना सिटी-1 के प्रमुख अंग्रेज सिंह का 23 मई की रात लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया।
मानसा (संदीप मित्तल): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के गवाह एवं मानसा के थाना सिटी-1 के प्रमुख अंग्रेज सिंह का 23 मई की रात लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह लगभग दो वर्ष पहले अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे और वर्तमान में गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। 29 मई 2022 को जब जवाहरके गांव में गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी, तब अंग्रेज सिंह एसएचओ के पद पर कार्यरत थे। वे पुलिस स्टेशन सिटी-1, मानसा में तैनात थे।
सेवानिवृत्त होने के बाद अंग्रेज सिंह बीमार रहने लगे थे। वह सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में प्रमुख गवाहों में से एक थे। 23 मई को उसे हत्या के मामले में मानसा अदालत में पेश किया गया था और माननीय अदालत ने उसे अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई को दोबारा तलब किया था, लेकिन 23 मई की रात को अंग्रेज सिंह की मौत हो गई। वह मानसा शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here