पंजाब के इस जिले में बंद हुई दुकानें, सड़क पर उतरे दुकानदार, जानें क्या है मामला

Edited By Kalash,Updated: 29 Jan, 2025 01:49 PM

shopkeepers protest

दुकानदारों ने दुकानें बंद करके फिश मार्केट चौक में धरना शुरू कर दिया है।

गुरदासपुर (हरमन): आज सुबह चार बजे गुरदासपुर जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न बाजारों में अवैध कब्जे तोड़े जाने के बाद गुरदासपुर के समक्ष दुकानदार रोष आ गए हैं। दुकानदारों ने दुकानें बंद करके फिश मार्केट चौक में धरना शुरू कर दिया है। दुकानदार आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन ने उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करके दुकानें तोड़ दी है जबकि प्रशासन खुद ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में असफल रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि सारा दोष दुकानदारों पर लगाया जा रहा है लेकिन सचाई यह है प्रशासन की तरफ से खुद ही गुरदासपुर शहर में ट्रैफिक को कंट्रोल नहीं किया जा रहा है। इस कारण शहर में दुकानदार और आम लोग रोजाना परेशान हो रहे हैं। धरने पर बैठे दुकानदारों ने रोष जाहिर किया। उनका कहना है कि सुबह चार बजे प्रशासन ने चोरी-चोरी कार्रवाई की है और उनकी दुकानों के सामने बने शेड तोड़ने की आड़ में कई दुकानों का बहुत ज़्यादा नुकसान किया है। यहां तक की कुछ दुकानों के शटर भी खराब हुए है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि दुकानदार पहले ही मंदी का शिकार है लेकर प्रशासन आए दिन ऐसी कार्रवाई करके दुकानदारों को परेशान करता है। जबकि खुद प्रशासन की नाकामी है कि गुरदासपुर शहर में ट्रैफिक का सिस्टम ठीक नहीं हो पा रहा। उन्होंने मांग की है कि सीनियर अधिकारी खुद आकर उनसे बात करें और उनके नुकसान की भरपाई करें। दुकानदारों के इस प्रदर्शन में व्यापार मंडल व अन्य संगठनों ने भी ऐलान किया है कि वह दुकानदारों के साथ खड़े हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!