Edited By swetha,Updated: 29 Nov, 2019 08:18 AM
![shabnam dhillon cremated on 4 december](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_11image_08_15_534930607rr-ll.jpg)
राधास्वामी डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिन्द्र सिंह जी ढिल्लों की धर्मपत्नी बीबी शबनम कौर ढिल्लों का गत दिनों इंगलैंड में बैडफोर्ड में चल रहे इलाज के दौरान देहांत हो गया था।
बाबा बकाला (राकेश):राधास्वामी डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिन्द्र सिंह जी ढिल्लों की धर्मपत्नी बीबी शबनम कौर ढिल्लों का गत दिनों इंगलैंड में बैडफोर्ड में चल रहे इलाज के दौरान देहांत हो गया था। यह खबर सुनते ही डेरा श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है किशबनम ढिल्लों का पेट की बीमारी के चलते लंदन के अस्पताल में ऑप्रेशन हुआ था लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
बीबी शबनम कौर ढिल्लों के अंतिम संस्कार बारे चाहे कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार 4 दिसम्बर को किया जाएगा, जिसका मुख्य कारण उनकी मृतक देह को भारत लाने के लिए कागजी कार्रवाई को पूरा करना बताया जा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_17_559647352hh.jpg)