Edited By Urmila,Updated: 05 Feb, 2025 04:03 PM
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व तहसीलदार कंवर नरिंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग की है।
लुधियाना (पंकज): लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व तहसीलदार कंवर नरिंदर सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग की है। कंवर नरिंदर सिंह लुधियाना सेंट्रल के तहसीलदार रह चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और जगराओं से विधानसभा चुनाव भी लड़ा। कंवर नरेंद्र सिंह पर 22 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
डिप्टी कमिश्नर कार्यालय द्वारा विजिलेंस ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस मामले की विजिलेंस जांच करने की अपील की गई है। पत्र में कहा गया है कि हिरदेपपाल सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी गांव पदमपुर गंगानगर राजस्थान द्वारा कंवर नरिंदर सिंह तहसीलदार लुधियाना (सेंट्रल) (अब सेवानिवृत्त) के खिलाफ 22 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत की जांच लुधियाना पश्चिम के एस.डी.एम. द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट में विजिलेंस जांच की सिफारिश की गई। इस संबंध में सरकार के स्तर पर सक्षम प्राधिकारी ने निर्णय लिया है कि इस शिकायत की जांच विजिलेंस विभाग से कराई जाए।
इस पत्र के साथ ही हिरदेपाल सिंह द्वारा दर्ज शिकायत की प्रति, जांच अधिकारी की रिपोर्ट तथा संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां भी विजिलेंस ब्यूरो को भेजी गई हैं। ये सभी दस्तावेज विजिलेंस ब्यूरो को भेजकर अपील की गई है कि इस मामले संबंधी विजिलेंस जांच कराई जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here