Edited By Sunita sarangal,Updated: 07 Mar, 2021 11:36 AM

इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.) ने फाऊंडेशन कोर्स के लिए सी.ए. मई एग्जाम 2021 की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं।......
लुधियाना(विक्की): इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाऊंटैंट्स ऑफ इंडिया (आई.सी.ए.आई.) ने फाऊंडेशन कोर्स के लिए सी.ए. मई एग्जाम 2021 की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। फाऊंडेशन कोर्स के लिए 24, 26, 28 और 30 जून को परीक्षा होगी। परीक्षा की डेटशीट आई.सी.ए.आई. की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध है। 20 अप्रैल से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई रखी गई है।
यह भी पढ़ें: Interstate Sex Racket का पर्दाफाश, गैंग लीडर सहित 14 लड़के-लड़कियां काबू
जारी शैड्यूल के अनुसार पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। पेपर 3 और पेपर 4 के लिए परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। पेपर-3 व पेपर-4 को पढ़ने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। इनके अलावा सभी पेपर के लिए 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 1500 रुपए की फीस जमा करानी होगी। काठमांडू (नेपाल) के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 2200 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं अन्य विदेश केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 325 यू.एस. डॉलर अदा करने होंगे। फीस को क्रैडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नैट बैंकिंग या यू.पी.आई. के जरिए जमा किया जा सकता है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा परीक्षा के दिन घोषित किए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी परीक्षा की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here