Edited By Kalash,Updated: 16 Apr, 2022 01:13 PM

14 मार्च को हुए कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां के कत्ल के बाद अब उनके बड़े भाई अंग्रेज सिंह को विदेश में बैठे कुछ लोगों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं
जालंधर : 14 मार्च को हुए कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां के कत्ल के बाद अब उनके बड़े भाई अंग्रेज सिंह को विदेश में बैठे कुछ लोगों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। इंटरनेट कालिंग के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही हैं। अंग्रेज सिंह की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कैनेडा में बैठे एक व्यक्ति ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर कहा है कि अब वह संदीप की तरह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि संदीप के कत्ल संबंधी जो भी गैंगस्टरों और कातिलों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है, उसे वापस ले लिया जाए, नहीं तो वह भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। धमकी में कहा गया है कि जो हाल संदीप का किया है, वही हाल अब उनके भाई अंग्रेज सिंह का होगा।
वहीं संदीप के भाई अंग्रेज को मिल रही जान से मारने की धमकी को लेकर जालंधर की पुलिस हरकत में आई है और इस मामले संबंधी एफ.आई.आर. दर्ज कर आगे वाली जांच शुरू कर दी है। यहां बताने योग्य है कि मारे गए संदीप के मामले में थाना सदर नकोदर में गैंगस्टर फतेह सिंह उर्फ युवराज, कौशल चौधरी, तीसरा नाम जुझार सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह गैंगस्टर जो कि मोहकमपुर का रहने वाला बताया जा रहा था, इस दौरान चौथा नाम अमित डागर का नाम भी सामने आया था। अमित के इलावा यादविंदर का नाम भी सामने आया था। पुलिस ने इनके खिलाफ संदीप के कत्ल को लेकर मामले दर्ज किए थे। इसी बीच अब संदीप के भाई अंग्रेज सिंह को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।
कैनेडा से इस शख्स ने कॉल करके दी धमकी
संदीप के भाई अंग्रेज सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके व्हाट्सएप नंबर पर कैनेडा में बैठे व्यक्ति हरमनजीत सिंह कंग निवासी कैनेडा का फोन आया। कॉल करते हुए हरमनजीत सिंह ने बताया कि वह सोनावर ढिल्लों का दोस्त बोल रहा है। आप बाज नहीं आए, आपको इसके बुरे नतीजे भुगतने पड़ेंगे। तु अपने भाई का केस वापिस ले नहीं तो तुम्हारा हाल भी तुम्हारे भाई जैसा होगा। इसके बाद गंदी शब्दावली का भी प्रयोग किया गया।
आगे अंग्रेज सिंह ने एफ.आई.आर. में बताया कि फिर 13 अप्रैल को भारत से उनके मोबाइल पर कॉल आती है। अंग्रेज को फोन करने वाले ने अपना नाम सतनाम सिंह कंग निवासी गंगानगर बताया और कहा कि वह भी सोनावर ढिल्लों का दोस्त है। उसने भी उसी तरीके साथ केस वापिस लेने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी। अंग्रेज का दावा है कि वह संदीप के कत्ल का अहम गवाह हैं, इसी कारण उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। वही पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और संदीप के भाई को सुरक्षा भी दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here