Edited By Vatika,Updated: 01 Feb, 2025 10:01 AM
हिसाब से वेतन दिया जा रहा था लेकिन अब उन्हें 26 जनवरी से...
लुधियाना: पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे पंजाब होमगार्ड के जवानों के लिए अच्छी खबर है। होमगार्डों को 26 जनवरी 2025 से 1100.69 रुपए की जगह पर 1424.69 रुपए दैनिक वेतन मिलना शुरू हो गया है। इस संबंध में स्पेशल डी.जी.पी. होमगार्ड विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कर्मचारी 7 जुलाई 2020 से होमगार्ड विभाग में तैनात हैं और उन्हें प्रतिदिन 1100.69 रुपए के हिसाब से वेतन दिया जा रहा था लेकिन अब उन्हें 26 जनवरी से 1424.69 रुपए वेतन दिया जाएगा।
हालांकि पंजाब होमगार्ड की स्थापना दिसंबर 1946 में हुई थी, लेकिन होमगार्ड जवानों को फील्ड में काम करने का मौका उस समय मिला जब पंजाब में आतंकवाद का दौर था और हालात बेहद खराब हो चुके थे। यह वहीं समय था जब होमगार्ड के जवानों को मैदान में उतारा गया और जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ काम करना शुरू किया और इस लड़ाई में कई जवान शहीद हुए।
हालांकि कुछ वर्ष पहले होमगार्ड विभाग को पंजाब पुलिस में विलय करने के प्रयास भी शुरू किए गए थे, लेकिन किसी कारणवश यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। पंजाब होमगार्ड में इस समय करीब 10 हजार जवान तैनात हैं और लुधियाना की बात करें तो यहां ग्रामीण और शहरी दो कंपनियां हैं, जिनमें तैनात जवान पुलिस थानों के साथ-साथ बैंकों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते हैं । हालांकि, वेतन वृद्धि का फैसला करनैल सिंह नामक सैनिक द्वारा न्यायालय में दायर की रिट में आए फैसले के कारण बताया जा रहा है।