Edited By Vatika,Updated: 15 Mar, 2022 09:11 AM

शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने खटकड़ कलां में होने वाले भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर
नवांशहर: शहीद भगत सिंह नगर पुलिस ने खटकड़ कलां में होने वाले भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आम लोगों की सुविधा और समारोह में पहुंचने वालों के लिए रूट प्लान जारी किया।
इसके अनुसार 16 मार्च को जिला लुधियाना, फिरोजपुर, फाजिल्का, बङ्क्षठडा, मोगा, मुक्तसर और फरीदकोट के लोग लुधियाना से फगवाड़ा होते हुए बंगा वाया खटकड़ कलां या नकोदर से फगवाड़ा होते हुए बंगा वाया खटकड़ कलां आ सकते हैं। वहीं जिला जालंधर, अमृतसर, तरनतारन और कपूरथला वालों के लिए रूट फगवाड़ा बाईपास से बंगा से खटकड़ कलां होगा। इसी प्रकार से जिला गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर और बटाला के लोग होशियारपुर से गढ़शंकर से मेहंदीपुर बाईपास से होते हुए खटकड़ कलां आ सकते हैं।