Jewellery shop पर आई महिला की हरकत ने चक्करों में डाला मालिक, कैमरे में कैद हुआ पूरा कारनामा

Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2021 03:16 PM

robbery at jewellery shop cctv footage viral

मामले को लेकर जब थाना नम्बर 3 की पुलिस पहुंची तो पीड़ितों ने कोई भी कार्रवाई कराने से मना

जालंधर (मृदुल): लाल बाजार स्थित जौड़ा ज्यूलर्स के मालिक से ठगी होने का मामला सामने आया है। उक्त ग्राहक बनकर आई एक शातिर महिला असली सोने की चेन चुराकर उसके बदले नकली( पीतल) की चेन रख फरार हो गई। मामले को लेकर जब थाना नम्बर 3 की पुलिस पहुंची तो पीड़ितों ने कोई भी कार्रवाई कराने से मना कर दिया।

एस.एच.ओ. मुकेश कुमार ने बताया कि जौड़ा ज्यूलर्स के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान पर दोपहर को एक महिला, जिसकी उम्र करीब 45 साल होगी, सोने की चेन खरीदने के लिए आई थी । उसने कहा कि उसे भारी सोने की चेन दिखाएं। दुकानदार ने 5 से 6 तौले के सोने की चेन दिखा दी। इसके बाद महिला असली सोने की चेन चुराकर व उसकी जगह मिलती जुलती नकली चेन सैट में रखकर फरार हो गई। जब सी.सी.टी.वी. कैमरे फुटेज चैक की तो उक्त ठगी का पता चला । एस.एच.ओ. मुकेश कुमार ने कहा कि पीड़ित हरविंदर सिंह द्वारा थाने में कोई शिकायत नहीं दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!