Edited By Kalash,Updated: 29 Apr, 2025 01:17 PM

उन्होंने बताया कि पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
बटाला/श्री हरगोबिंदपुर साहिब/घुमाण (बेरी, सरबजीत): थाना घुमाण के अधीन आते गांव हरपुरा स्थित मेहर फिलिंग स्टेशन पर एक कार में सवार 4 व्यक्ति एक हजार रुपये का तेल डलवा कर बिना पैसे दिए फरार हो गए। इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर राजिंदर कुमार ने बताया कि दोपहर को चार लोग कार में सवार होकर उनके पेट्रोल पंप पर आए और पंप पर काम करने वाले लड़के से कार में एक हजार रुपये का पेट्रोल डालने को कहा। उन्होंने बताया कि जब लड़के ने कार में पेट्रोल डाला और उक्त व्यक्तियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे हथियार दिखाकर मौके से भाग गए।
उन्होंने बताया कि पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी उधनवाल को सूचित कर दिया है। इस संबंध में जब उधनवाल पुलिस चौकी के इंचार्ज ए.एस.आई. पंजाब सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा कार सवार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here