Edited By Urmila,Updated: 20 Oct, 2025 02:36 PM

मानसा-बठिंडा रोड पर पुलिस चौकी ठूठियावाली के नजदीक बस की टक्कर से अध्यापक की मौत हो गई।
मानसा (संदीप मित्तल) : मानसा-बठिंडा रोड पर पुलिस चौकी ठूठियावाली के नजदीक बस की टक्कर से अध्यापक की मौत हो गई। वह दोपहर के समय अपनी ड्यूटी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जैफी गोयल (30) पुत्र जीत कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 मानसा अपने स्कूल लहराखाना (बठिंडा) से छुट्टी मिलने के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। गांव ठूठियावाली के पास उसकी मोटरसाइकिल को बस चालक ने टक्कर मार दी, जिससे जैफी गोयल की मौके पर ही मौत हो गई। वह अभी अविवाहित था और लहराखाना के स्कूल में ई.टी.टी. अध्यापक के पद पर तैनात था।
ठूठियांवाली पुलिस चौकी इंचार्ज गुरतेज सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बस चालक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। डैमोक्रैटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के जिला प्रधान करमजीत सिंह तामकोट और हरदीप सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार से अध्यापकों की बदली उनके नज़दीकी स्टेशन पर करने की मांग की, ताकि उन्हें ड्यूटी के लिए इतना लंबा सफर तय न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here