Edited By Kamini,Updated: 30 Nov, 2024 06:27 PM
पंजाब राज्य बिजली निगम (PSPCL) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब राज्य बिजली निगम (PSPCL) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ETO ने आज यहां कहा कि PSPCL ने पछवाड़ा कोयला खदान से लगभग 1,000 करोड़ रुपये का सस्ता कोयला खरीदकर काफी बचत की है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में 2015 से बंद पछवाड़ा कोयला खदान को दिसंबर 2022 में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड से सस्ता कोयला का विकल्प सिद्ध है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री हरभजन सिंह ETO ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड से कोयला प्राप्त करने की तुलना में पछवाड़ा कोयला खदान से कोयला प्रति 1 लाख मीट्रिक टन 11 करोड़ रुपये सस्ता है। उन्होंने कहा कि PSPCL को पछवाड़ा से अब तक 2400 रेकां के जरिए 92 लाख मीट्रिक टन कोयला मिल चुका है। इस पहल से पंजाब के थर्मल प्लांटों में कोयले की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि रोपड़ स्थित गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल पावर प्लांट के पास कोयले का 35 दिनों का स्टॉक है, लहरा मोहब्बत स्थित श्री गुरु हरगोबिंद थर्मल पावर प्लांट के पास 26 दिनों का स्टॉक है और श्री गुरु अमरदास थर्मल पावर प्लांट गोइंदवाल साहिब के पास 28 दिनों का स्टॉक है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 540 मेगावाट जीवीके थर्मल प्लांट के अधिग्रहण का भी उल्लेख किया, जिसे अब श्री गोइंदवाल साहिब में स्थित श्री गुरु अमरदास थर्मल प्लांट के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट 2 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट की दर से खरीदा गया है और अकेले इस प्लांट से 350 करोड़ रुपये की सालाना बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र की बिजली उत्पादन क्षमता, जिसे प्लांट लोड फैक्टर द्वारा मापा जाता है, 35 प्रतिशत से दोगुनी होकर 77 प्रतिशत हो गई है। बिजली मंत्री ने इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों का श्रेय CM Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की सक्रिय पहलों को दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से राज्य सरकार राज्य भर में घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने में सक्षम हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here