Edited By Vatika,Updated: 13 Jan, 2023 02:45 PM

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
श्री आनंदपुर साहिबः नाबालिग लड़की से दिल्ली के एक लड़के द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उक्त नौजवान पिछले एक साल से उक्त लड़की से रेप कर रहा था पर उसने उक्त नौजवान के डर से किसी को कुछ नहीं बताया।
उक्त नौजवान उसे धमकियां देकर बार-बार मिलने के लिए मजबूर करता रहा और एक साल तक उससे बेशर्मी की हदें पार करते हुए रेप करता रहा। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब उसकी बहन मायके घर श्री आनंदपुर साहिब में आई हुई थी और उसने डरते हुए सारा दर्द अपनी बहन के सामने बयां किया। बहन के साथ इस संबंधित बात की तो उसने 112 नंबर पर फोन करके आरोपी संबंधित शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।