Edited By Vatika,Updated: 18 Jan, 2021 02:44 PM

पंजाब भर में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पंजाब के मोगा का सामने आया है, जहां एक 8 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर उससे रेप किया गया।
मोगाः पंजाब भर में बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पंजाब के मोगा का सामने आया है, जहां एक 8 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर उससे रेप किया गया।
जानकारी के अनुसार गांव की महिला ने बताया कि रविवार को उनके पड़ोस में शादी थी, जहां बाहर बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति जो 2 बच्चों का पिता है, उसे चॉकलेट का लालच देकर तूड़ी वाले कोठे में ले गया। आरोपी ने बेहोश करके उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। होश आने पर जब वह घर पहुंची तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई। परिजनों ने तुरंत थाना बधनी कलां में शिकायत दर्ज करवाते हुए बच्ची का मैडिकल करवाया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है।