Edited By Vatika,Updated: 30 Nov, 2024 02:08 PM
पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार चक्रवती तूफान का असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा, जिससे राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे है।
विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों के भीतर चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील हो जाएगा, क्योंकि यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर पड़ोसी राज्यों सहित पंजाब में भी दिखेगा। साथ ही पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा भी पड़ सकता है।
बता दें कि बारिश होने से राज्य की हवा में भी सुधार होगा। फिलहाल चंडीगढ़ के मुकाबले पंजाब में प्रदूषण ज्यादा है। जारी आंकड़ों के अनुसार जिला लुधियाना और अमृतसर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया है जबकि अन्य शहरों में यह 100 से 200 के बीच है। वहीं चंडीगढ़ का AQI 200 से नीचे बना हुआ है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के आसार है, जिससे पंजाब में दिसंबर में कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।