Edited By Vatika,Updated: 17 Jun, 2024 08:55 AM
पंजाब में बढ़ रही गर्मी के कहर से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है
पंजाब डेस्कः पंजाब में बढ़ रही गर्मी के कहर से जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और सीधी धूप में जा रहे राहगीरों के बेहोश होने संबंधी खबरे सामने आ रही है।
मौसम विभाग द्वारा 17 से 20 जून तक के लिए जारी किए गए अलर्ट पूर्वानुमान में आंधी-तफूान व लू की चेतावनी दी गई है। वहीं राहत की बात भी सामने आ रही है क्योंकि 19-20 जून को बारिश पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 जून को लू के साथ रैड अलर्ट जबकि 18 जून को ऑरेंज अलर्ट बताया गया है, जिसमें गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर आएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 19-20 जून को संभावना मुताबिक अच्छी बारिश हुई तो गर्मी से राहत मिलेगी।
बता दें कि गत दिवस बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा जबकि पठानकोट में 46.1, अमृतसर में 45.8, लुधियाना में 44.6, पटियाला में 45.5 डिग्री न्यूनतम तापमान में पठानकोट में सबसे कम 27.5 डिग्री रिकार्ड हुआ।