Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2024 10:09 AM
तीन दिन तक बारिश के बाद रविवार को मौसम सूखा रहा। पूरे दिन आसमान में बादल आते रहे,
चंडीगढ़: तीन दिन तक बारिश के बाद रविवार को मौसम सूखा रहा। पूरे दिन आसमान में बादल आते रहे, लेकिन पानी बरसाने के लिए नाकाफी थे। हालांकि रविवार को दिन का अधिकतम तापमान भी 35 डिग्री से नीचे ही 34.9 डिग्री दर्ज हुआ, लेकिन सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रहा। हालांकि अभी सूरज ढलने के बाद उमस की मात्रा 93% तक पहुंच रही है।
सोमवार को भी बारिश की संभावना कम ही है। अलबत्ता, 20 से 22 अगस्त तक शहर में बिखरे रूप या अलग-अलग हिस्सों में बारिश के एकाध स्पैल आने की संभावना है। अमूमन, कम बारिश होने वाले अगस्त के महीने ने इस बार जुलाई की भरपाई काफी हद तक कर दी है। इस बार कम बारिश होने की वजह से 31 जुलाई तक चंडीगढ़ में मानसून में होने वाली बारिश में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी चल रही थी।
अब अगस्त के महीने में अच्छी बारिश के बाद चंडीगढ़ में मानसून में होने वाली बारिश में सिर्फ 17 फीसदी की कमी रह गई है। किसी भी जगह 20 फीसदी से कम बारिश होने पर मानसून सामान्य माना जाता है। इस तरह इस बार मानसून में चंडीगढ़ में सामान्य बारिश हो चुकी है।