Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 03:35 PM

देश-भर में एक ऐसी ट्रेन हैं जो यात्रियों को ब्रेकफास्ट से डिनर तक सारा खाना मुफ्त में देती है।
पंजाब डेस्कः देश-भर में एक ऐसी ट्रेन हैं जो यात्रियों को ब्रेकफास्ट से डिनर तक सारा खाना मुफ्त में देती है। दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर से पंजाब के अमृतसर शहर तक जाती सचखंड एक्सप्रेस (12715) में यात्रियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
जानकारी के अनुसार सचखंड एक्सप्रेस अमृतसर के बड़े धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से चलकर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में स्थित श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा तक जाती है, जो दोनों धार्मिक स्थलों को पूरा करती है। इस ट्रेन में ही यात्रियों को गुरुद्वारा साहिब की ओर से 6 पड़ावों पर लंगर दिया जाता है, जो ट्रेन में ही परोसा जाता है, जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा भोपाल, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा हैं।
कहा जाता है कि हर रोज ट्रेन में खाने का मेन्यू बदलता रहता है। लेकिन ज्यादातर यात्रियों को कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी या दूसरी सब्जी परोसी जाती है, इसका पूरा खर्चा गुरुद्वारों को मिलने वाले दान के जरिए उठाया जाता है। खास बात यह है कि ट्रेन में जनरल से लेकर एसी बोगी तक के यात्री लंगर लेने के लिए अपने साथ बर्तन लेकर चलते हैं, तांकि वह अपना खाना/ प्रसाद घर भी ले जा सके।