Edited By Kalash,Updated: 26 Apr, 2025 06:55 PM

अब राजनीतिक उथल पुथल के कारण ठंडे बस्ते में पड़ी है।
पंजाब डेस्क (सर्वजीत सिंह बनूड़): राजपुरा-बनूड़-मोहाली रेलवे लाइन, जो बनूड़, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों के लिए परिवहन में प्रगति और क्रांति लाने वाली थी, अब राजनीतिक उथल पुथल के कारण ठंडे बस्ते में पड़ी है। राजपुरा-मोहाली रेलवे लाइन की लंबाई 23.89 किलोमीटर है, जिसकी वर्तमान अनुमानित लागत 2025 तक 406 करोड़ रुपए है, जोकि पहले 2016-17 में तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डी.पी.आर.) में 312.53 करोड़ रुपए थी।
उल्लेखनीय है कि 172.64 किलोमीटर लंबी बठिंडा-राजपुरा रेलवे लाइन चालू है तथा इसका दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बनूड़ क्षेत्र में बठिंडा-राजपुरा-मोहाली रेलवे लाइन से संबंधित 2 प्रमुख परियोजनाएं हैं, जो क्षेत्रीय परिवहन एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। पहली डी.पी.आर. 2016-17 में लागत 312.53 करोड़ और लंबाई 23.89 कि.मी. थी और वर्तमान अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 तक नई अनुमानित लागत 406 करोड़ रुपए से अधिक होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त लागत का कारण मुद्रास्फीति, भूमि अधिग्रहण और नई प्रौद्योगिकी है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 23.89 किलोमीटर लंबी राजपुरा मोहाली रेलवे लाइन (वाया बनूड़) परियोजना का अंतिम स्थान सर्वेक्षण पूरा हो चुका है तथा केंद्र और पंजाब में अलग-अलग सरकारों के कारण यह रुका हुआ है। राजपुरा-बनूड़ मोहाली रेलवे लाइन के संभावित रूट में राजपुरा, बनूड़, कलौली, मानकपुर, भट्टीरास, खेड़ा गजु, तसौली, मोहाली गांव शामिल हो सकते हैं तथा बनूड़ में बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह परियोजना फिलहाल रुकी हुई है, यदि पंजाब सरकार और रेल मंत्रालय लागत सांझा करने या मुफ्त में भूमि उपलब्ध कराने पर सहमत हो जाएं तो यह परियोजना आगे बढ़ सकती है। परियोजना के लिए आवश्यक भूमि लगभग 43.192 हैक्टेयर है, जो एस.ए. एस. नगर (मोहाली), फतेहगढ़ कुछ गांवों में भूमि उपलब्ध होने की संभावना है। कुछ गांव पहले पटियाला जिले में थे, लेकिन अब उन्हें एस. ए. एस. नगर मोहाली जिले में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई हो जो परियोजना के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता में सहायक हो सकती है।
बनूड़ में रेलवे स्टेशन का संभावित स्थान
बनूड़ में रेलवे स्टेशन का स्थान निर्धारित करने के लिए अंतिम सर्वेक्षण किया जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी विशिष्ट स्थान की घोषणा नहीं की गई है। यह रेलवे लाइन सिर्फ यातायात का साधन ही नहीं है, बल्कि हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित बनूड़ के लिए आर्थिक रीढ़ साबित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन कंवलजीत सिंह समेत कई स्थानीय नेताओं ने लंबे समय से केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाया था, परंतु कुछ नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार राज्यसभा के एक मौजूदा सदस्य द्वारा सैंकड़ों एकड़ जमीन खरीदने की चर्चा है, जबकि दर्जनों वी.आई. पीज की औने-पौने दामों पर खरीदी गई सैंकड़ों एकड़ जमीन की कीमत रातों-रात करोड़ों में बदल जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here