रेलवे विभाग ने अमृतसर रेल हादसे को लेकर जांच शुरू की, गेटमैन और लोको पायलट से की पूछताछ

Edited By Suraj Thakur,Updated: 04 Nov, 2018 04:02 PM

railway department launches probe against amritsar rail accident

रेलवे विभाग ने भी अपने स्तर पर अमृतसर में हुए रेल हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच में लोको पायलट और गेटमैन समेत 12 लोग  रेलवे के चीफ सेफ्टी अधिकारी के सामने  पेश हुए। इन लोगों के हादसे को लेकर आज बयान कलमबद्ध किए गए।  दशहरा पर्व पर जौड़ा रेलवे...

अमृतसर। रेलवे विभाग ने भी अपने स्तर पर अमृतसर में हुए रेल हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच में लोको पायलट और गेटमैन समेत 12 लोग  रेलवे के चीफ सेफ्टी अधिकारी के सामने  पेश हुए। इन लोगों के हादसे को लेकर आज बयान कलमबद्ध किए गए।  दशहरा पर्व पर जौड़ा रेलवे फाटक में हुए रेल हादसे की जांच को लेकर रेल मुख्यालय (दिल्ली के बड़ौदा हाऊस) से एस.आई.टी. की यह टीम अमृतसर पहुंची है । इस टीम में रेल मंत्रालय के तरफ से चुने गए ऐसे अधिकारियों को शामिल किया गया है जिन्हें मौके पर ही निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।

विभाग की SIT ने हादसे से प्रभावित लोगों से भी बातचीत की है। दूसरी तरफ जिस ट्रेन की रफ्तार पर सवाल उठ रहे हैं उस ट्रेन को चलाने वाले लोको पायलट ने कहीं शराब तो नहीं पी रखी थी, इस बिन्दु पर भी रेलवे ने जांच खोल दी है। हालांकि मीडिया से इस सवाल पर रेल अधिकारी कन्नी काट रहे हैं। गौरतलब है कि जब भी कोई लोको पायलट ट्रैन के चलने से पहले हर ड्राइवर (पायलट) का ब्रीथलाइजर टैस्ट होता है, जिसमें से ज्ञात होता है कि कहीं ड्राइवर (पायलट) ने कोई नशा तो नहीं किया है। इसके तहत वो रेलगाड़ी में चढऩे से पहले साइन इन करता है।PunjabKesari

ये है मामला
जौड़ा फाटक के निकट हुए रेल हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 70 से ज्यादा लो घायल हो गए थे। जब रेललाइन के निकट विजयदशमी पर्व पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और लोग यह देख रहे थे। वे सभी इस बात से बिल्कुल बेखबर थे कि कुछ पल में ही उनका हर्षोल्लास मातम में बदल जाएगा। तभी वहां जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू रेलगाड़ी तेज गति से गुजरी और उसने पटरी पर खड़े होकर रावण-दहन का नजारा देख रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इन लोगों को पटाखों की आवाज में रेलगाड़ी के आने का एहसास तक नहीं हुआ। इस दौरान अनेक लोग रावण का पुतला दहन होने का दृश्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने में मशगूल थे और अचानक रेलगाड़ी ने उन्हें लील लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!