रेल विभाग ने रद्द गाडिय़ों को 31 मार्च तक न चलाने का लिया निर्णय

Edited By swetha,Updated: 20 Feb, 2020 09:07 AM

railway department decided not to run canceled trains till 31 march

ये गाडियां की हैं विभाग ने रद्द

फिरोजपुर(मल्होत्रा, आनंद): मौसम में परिवर्तन नजर आने लगा है। वहीं दिन के समय में बढ़ोतरी के साथ कोहरे का मौसम पूरी तरह से जा चुका है । इसके बावजूद भी रेलवे पता नहीं किस देश में ट्रेनें चला रहा है।  विभाग को खिली धूप में कोहरे का मौसम नजर आने लगा है। इसी का हवाला देते हुए रेलवे की ओर से 22 गाडियों को 31 मार्च तक रद्द रखने के आदेश जारी किए गए हैं। 

ये गाडियां की हैं विभाग ने रद्द

  • गाड़ी संख्या 14605, 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार
  • गाड़ी संख्या 14625, 14616 अमृतसर-लालकुआं
  • गाड़ी संख्या 22423, 22424 अमृतसर-गौरखपुर
  • गाड़ी संख्या 14673, 14674 अमृतसर-जयनगर 
  • गाड़ी संख्या 14617, 14618 अमृतसर-बनमंखी
  • गाड़ी संख्या 19611, 19614 अमृतसर-अजमेर
  • गाड़ी संख्या 14713, 14714 जम्मूतवी-श्रीगंगानगर
  • गाड़ी संख्या 13005, 13006 अमृतसर-हावड़ा
  • गाड़ी संख्या 15211, 15212 अमृतसर-दरभंगा
  • गाड़ी संख्या 13307, 13308 फिरोजपुर-धनबाद
  • गाड़ी संख्या 13151, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!