फगवाड़ा(जलोटा): केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश कैंथ ने कहा कि किसानों के साथ गत दिनों हुई बैठक सकारात्मक रही है और उन्हें पूर्ण आशा है कि किसान आंदोलन जल्द समाप्त होगा और इसके साथ ही पंजाब में रेल यातायात भी
शीघ्र बहाल हो जाएगा।
नगर निगम फगवाड़ा के सरकारी अधिकारियों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि निगम स्तर पर सरकारी अधिकारी सत्ताधारी पार्टी का मोहरा बनकर कार्य कर रहे हैं। वार्ड बंदी संबंधी निगम स्तर पर नक्शा जारी करने को लेकर अपनाई गई सरकारी नीति पूरी तरह से कानून के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि 9 नवम्बर को वार्ड बंदी को लेकर नोटिफिकेशन हुआ और 11 नवम्बर को नोटिस प्रकाशित करवाया गया। इसके साथ 7 दिनों के भीतर ऐतराज मांगे गए जबकि इसी दौरान त्यौहारों की छुट्टियां आई हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड बंदी को लेकर ऐतराज देने के लिए अब किसी के पास समय ही नहीं बचा है।
पंजाब सरकार को 6 महीनों के बाद आई याद, अब नई दरों पर कर रहे निष्पादन
NEXT STORY