Edited By Vatika,Updated: 14 Aug, 2025 04:27 PM

पंजाब में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
बाबा बकाला साहिब (राकेश) : पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण पंजाब में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। तहसील बाबा बकाला साहिब के कस्बा रायां की नहर में भी बड़ा दरार (पाड़) पड़ गया, जिसके चलते 20 एकड़ धान की फसल पानी में डूब गई। मिली जानकारी के अनुसार, गांव ध्यानपुर, कलेर, डुब्बगढ़ कॉलोनी आदि इलाके पानी की चपेट में आ गए हैं।
आपदा की इस स्थिति में डेरा ब्यास एक बार फिर मदद के लिए आगे आया है। नहर में आई इस दरार को बंद करने के लिए राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास की ओर से 10 हजार मिट्टी से भरी बोरियां मौके पर भेजी गई हैं, ताकि इन बोरियों की मदद से दरार को बंद कर पानी के तेज बहाव को रोका जा सके और आगे का नुकसान टाला जा सके।
दूसरी ओर, जिला अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर शक्शी साहनी, एसएसपी देहाती और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और आने-जाने वाले रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है।