पंजाबियो को चौकन्ने रहने की सलाह! घरों से निकलने से पहले जरूर...

Edited By Kalash,Updated: 23 Jun, 2025 04:58 PM

punjabis stay alert advisory

चौकन्ना करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।

मानसा (मनजीत कौर): कोरोना के देश में दस्तक देते ही सेहत विभाग भी सतर्क हो गया है, वहीं नए वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल पाया जा रहा है, दूसरी ओर सेहत विभाग ने लोगों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है। पंजाब के कई जिलों में सेहत विभाग ने लोगों को कोरोना से चौकन्ना करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है।

हालांकि सेहत विभाग द्वारा कोरोना को लेकर सभी तैयारियां होने का दावा करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी गई है। गौर हो कि मानसा में हाल में पहले आए 2 कोरोना के मामलों के बाद कोई नया मामला न आने पर नए कोरोना के वैरिएंट बारे कोई भी प्रतिक्रिया देखने सुनने को नहीं मिली है, लेकिन पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति बाहरी स्टेट का था, जो तुरंत चला गया था, जबकि लड़की ठीक बताई जा रही है।

हाल के दिनों में जिला मानसा में कोरोना का कोई शकी या पाजीटिव मरीज नहीं है, लेकिन लोगों में कोरोना को लेकर भय जरूर है। सेहत विभाग का दावा है कि जिले में कोरोना पूरी तरह काबू में है। सेहत विभाग पूरी तैयारी में है व किसी को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सेहत विभाग द्वारा बड़ी उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों या कमजोर रोगियों को भीड़-भाड़ वाली या बंद जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। सेहत विभाग के कर्मचारियों को भी मास्क पहनने की जरूरी सलाह है।

पहले से लोगों को किया जा रहा जागरूक

सिविल सर्जन डा. अरविंद पाल सिंह ने कहा कि सेहत विभाग लोगों को चौकन्ना करने व बीमारी के वायरस फैलने के डर को लेकर पहले से ही लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन जैसे ही इस वायरस के फैलने की संभावना ज्यादा बनती दिखी तो इस को लेकर एडवाइजरी व सख्त हिदायतें जारी की जा सकती हैं।

हमें बीमार कर सकती है लाापरवाही

शहर के डॉ. अजय सिंगला एम.डी. मैडीसन का कहना है कि बीमारी व वायरस कोई भी हो, हमें उससे सावधान हो जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही हमें बीमार कर सकती है। उन्होंने लोगों से सावाधान रहने व सेहत विभाग की सलाह पर अमल करने की अपील की।

लोगों से सावधान रहने की अपील

एम.डी. मैडीसन डॉ. जनक राज सिंगला ने कहा कि लगता है कि कोरोना इस बार पहले वाली पोजीशन में नहीं है, लेकिन फिर भी किसी भी वायरस या बीमारी को हलके में लेने की बजाय हमें सावधानी से उसके साथ निपटना चाहिए। उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की।

सावधानी में ही रोग से बचाव है

सर्जन डॉ. तेजिंद्रपाल सिंह रेखी का कहना है कि अफवाहों व गैर जरूरी बातों को छोड़कर कोरोना के वायरस से बचना, बचाना व अन्य का बचाव करना हमारा फर्ज है। उन्होंने कहा कि हम आसानी से कोरोना का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही रोग से बचाव है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!