पंजाबी गायक Harbhajan Mann ने कई YouTube चैनल और Instagram पेजों को भेजा Notice, जानें वजह

Edited By Kamini,Updated: 01 Mar, 2025 03:51 PM

punjabi singer harbhajan mann sent notice to many channels

मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक हरभजन मान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। गायक हरभजन मान ने कई यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेजों को मानहानि का नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि, हरभजन मान ने उनकी बेटी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में इन चैनलों और पेजों के खिलाफ यह नोटिस भेजा है।

महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि के तहत नोटिस 

गायक हरभजन मान ने यह नोटिस पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील राजीव मल्होत्रा ​​के जरिए भेजा, जिसमें यूट्यूब चैनलों के एक वीडियो का जिक्र किया गया है, हालांकि यह वीडियो अब हटा दिया गया है। नोटिस में लिखा है, 'वीडियो में आपके चैनल ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से झूठा दावा किया है कि गायक की बेटी ने एक काले व्यक्ति से शादी की है। इस प्रकार नस्लीय भेदभाव का शर्मनाक काम किया गया तथा जनता को गुमराह करने के लिए जानबूझकर एक असंबंधित फोटो पेश कि गई है। आपने अपने यूट्यूब चैनल "पंजाबी सेवक टीवी" पर एक झूठा, अपमानजनक, गलत और गुमराह करने वाला वीडियो अपलोड किया है, जो मेरी मुवक्किल वर्तमान में कनाडा में रहती को निशाना बनाया गया है।'

गायक ने इन चैनलों पर आरोप लगाया है कि, "आपके दावे भारतीय दंड संहिता (BNS), 2023 की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि के समान हैं, जोकि धारा 79 बीएनएस, 2023 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत एक महिला की विनम्रता पर अपमान के समान है।" बिना जानकारी के झूठे दावे फैलाने के लिए मेरे मुवक्किल की तस्वीर को जानबूझकर काटने और गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आपका कार्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66डी के दायरे में आता है। डिजिटल मीडिया आचार संहिता, 2021 के नियम 18 के तहत, आपके चैनल जैसे मध्यस्थों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ पंजीकरण करना होगा और प्रकाशक के विवरण का खुलासा करना होगा, ऐसा न करने पर आप गंभीर दंड वाले अपराधों के लिए उत्तरदायी होंगे। 

क्या बोले गायक हरभजन मान

हरभजन मान ने अपने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए जानकारी दी, "पंजाब सेवक टीवी, पंजाब की लाइफ, पंजाब दी खबर, सुखजीत सिंह, सुखजीत सिंह 142 और कुछ अन्य यूट्यूब चैनलों और इंस्टाग्राम पेजों ने उनकी बेटी के बारे में पूरी तरह से झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाई हैं। किसी की बेटी या बेटे के बारे में झूठी या भ्रामक खबर फैलाना अनैतिक है। ऐसा करने से बेटी या बेटा, उनके परिवार और संबंधित पक्षों के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। गायक ने कहा कि वह हमेशा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खड़े हैं। बेटी के बारे में झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!