नवजोत कौर सिद्धू की सिक्योरिटी मांग पर CM Mann का पलटवार, अगर खतरा था तो...

Edited By Kamini,Updated: 13 Dec, 2025 04:53 PM

cm mann hits back at navjot kaur sidhu

पंजाब की सियासत लगातार गरमाती जा रही है। सीएम मान ने आज सिद्धू, चन्नी सहित सभी विरोधियों पर तीखे हमले किए।

पंजाब डेस्क : पंजाब की सियासत लगातार गरमाती जा रही है। सीएम मान ने आज सिद्धू, चन्नी सहित सभी विरोधियों पर तीखे हमले किए। गौरतलब है कि, बीते दिन नवजोत कौर सिद्धू से सिक्योरिटी की मांग की थी। यही नहीं तंज कसते हुए सिक्योरिटी की मांग की थी। नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर अब सीएम मान ने पलटवार किया है।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि, अगर इतना ही जान को खतरा सता रहा है तो पहले ही सोच समझकर बोलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पहले तो नेता उलटे-सीधे बयान दे देते हैं और फिर उनके पास सिक्योरिटी की मांग करने आ जाते हैं और कहते हैं उनकी जान का खतरा है। नवजोत कौर सिद्धू ने तो कांग्रेस में कुर्सी के रेट सेट कर दिए है।

पूरा मामला:

गौरतलब है कि, नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट करके सीएम मान से सिक्योरिटी की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि, अब मुझे सुरक्षा की जरूरत लगती है और इसकी जिम्मेदारी आपकी है। सीएम मान से पूछा था कि, माइनिंग और शराब माफिया को शरण क्यों दे रहे हैं? वहीं जो सवाल पंजाब के राज्यपाल से पूछे गए थे उसका जवाब क्यों नहीं आया। नवजोत कौर सिद्धू ने सीएम मान से लेकर सभी विपक्ष के नेताओं को एक ही कटघरे में खड़ा कर दिया। सभी पर तीखा निशाना साधा। नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कैप्टन पर ओभी निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि, पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन ने भी सिद्धू की फाइले रोक रखी थी। ऐसे क्यों किया जा रहा है। रोकी गई फाइलों में माइनिंग पॉलिसी, शराब नीति, ट्रैवल और मेडिकल टूरिज्म, अमृतसर गोंडोला प्रोजेक्ट, गार्बेज डिस्पोजल प्रोजेक्ट, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट, रंजीत एवेन्यू में स्पोर्ट्स पार्क, ये सब पंजाब के विकास के लिए बेहद अहम थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!