Edited By Kamini,Updated: 12 Dec, 2025 01:54 PM

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ठेकेदारों को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं।
पटियाला (अंकुर): पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ठेकेदारों को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। पटियाला जिले में रिटखेड़ी लिंक रोड के कंस्ट्रक्शन में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ठेकेदारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसकी पेमेंट रोकने का आदेश दिया। सड़क का सरप्राइज इंस्पेक्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने सड़क के सैंपल लेने के बाद सड़क के कंस्ट्रक्शन में तय स्टैंडर्ड का पालन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने पटियाला जिले में बन रही पटियाला सरहिंद सड़क का भी इंस्पेक्शन किया और अधिकारियों से सड़क के सैंपल लैब में टेस्ट करवाने को कहा।
उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले में रुड़की से रिवना प्लेन सड़क का भी इंस्पेक्शन किया। उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में भी यह सरप्राइज इंस्पेक्शन जारी रखेंगे, साथ ही वह यह पक्का करने के लिए कमिटेड हैं कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा सड़क कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें कुल 16,209 करोड़ रुपये की लागत से 44,920 km सड़कें बनाने का टारगेट है। उन्होंने कहा कि अगले साल के आखिर तक राज्य सरकार पंजाब के सभी गांवों, कस्बों और शहरों में कुल 16,209 करोड़ रुपये की लागत से कुल 44,920 km सड़कें बनाएगी।
मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वायड लगातार सड़कों की क्वालिटी पर नजर रख रही है और घटिया मटीरियल के इस्तेमाल की कई शिकायतें मिलने के बाद कुछ ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि अगर कोई ठेकेदार घटिया काम करता हुआ पाया गया या कोई कर्मचारी इसमें शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार टैक्सपेयर्स के पैसे का सही इस्तेमाल पक्का करने के लिए कमिटेड है और इस काम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here