Edited By Vatika,Updated: 03 Aug, 2023 03:24 PM

जो जगदीश सिंह दिशा से नशीली दवाएं खरीदते थे और कब्रिस्तान में जाकर इंजेक्शन लगाने लग पड़े।
माछीवाड़ा साहिबः माछीवाड़ा इलाके की धार्मिक और सांस्कृतिक गानों के लिए जानी जाती गायिका परमजीत कौर पम्मी निवासी रहीमाबाद खुर्द पुलिस के खुलासे अनुसार चिट्टे की सप्लाइर निकली है और कुछ दिन पहले नशे की ओवरडोज से मरे नौजवान कुलदीप सिंह लाडी के मामले में पुलिस ने गायिका सहित जगदीश सिंह दिशा निवासी लखोवाल कला को काबू किया है।

आज प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान डी. एस.पी. समराला वरियाम सिंह और डी. एस.पी. मनदीप कौर ने बताया कि गत 30 जुलाई को नजदीकी गांव माणेवाल का युवक कुलदीप सिंह लाडी नशे का इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चों के कब्रिस्तान में मृत मिला था, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। युवक की मौत के बाद पुलिस जिला खन्ना के एस. एस. पी. अमनित कोंडल और एस. पी. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गईं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि कुलदीप सिंह लाडी पास के गांव रहीमाबाद खुर्द की रहने वाली परमजीत कौर पम्मी से नशा लेकर आया था। मृतक युवक के साथ उसके कई अन्य साथी भी थे, जो जगदीश सिंह दिशा से नशीली दवाएं खरीदते थे और कब्रिस्तान में जाकर इंजेक्शन लगाने लग पड़े।
पुलिस के मुताबिक सबसे पहले कुलदीप सिंह ने नशे का इंजेक्शन लगाया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसके साथी उसे छोड़कर भाग गए। डी.एस.पी ने कहा कि इस मामले में परमजीत कौर पम्मी, जो पेशे से गायिका हैं और मेलों में अखाड़े भी आयोजित करती रही हैं। गिरफ्तारी के बाद जगदीश सिंह दिशा से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अन्य अहम खुलासे होने की संभावना है।
