Edited By Tania pathak,Updated: 30 Mar, 2021 10:25 AM

पंजाब के मशहूर गायक दिलजान की दर्दनाक हादसे में जंडियाला गुरू में रात 2 बजे कार एक्सीडेंट में मौत होने की खबर सामने आई है।
अमृतसर: पंजाब के मशहूर गायक दिलजान की दर्दनाक हादसे में जंडियाला गुरू में रात 2 बजे कार एक्सीडेंट में मौत होने की खबर सामने आई है। टीवी रियलिटी शो सुरक्षेत्र से प्रसिद्ध हुए गायक दिलजान अमृतसर के नजदीक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिस दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपनी कार नंबर पी.बी 08 डी.एच. 3665 में अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। जंडियाला गुरू अनाज मंडी के सामने उनकी गाड़ी किसी अज्ञात गाड़ी के साथ टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गायक दिलजान ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गीत दिए हैं। दिलजान की अचानक मौत से पूरे संगीत जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। जानकारी के लिए बता दें कि टी.वी. प्रोग्राम सुरक्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए गायकी मुकाबले में वह रनरअप रहे थे, जिसकी वजह से उनको रातों -रात शोहरत हासिल हुई थी। उनकी गिनती देश-विदेश के बेहतरीन गायकों में की जाती थी। उनकी अचानक मौत के साथ संगीत जगत को बड़ा झटका लगा है।