Edited By Kalash,Updated: 09 Nov, 2024 11:21 AM
घर से बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ता है कि बाहर जाएं या नहीं।
फाजिल्का : पंजाब के फाजिल्का जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब होता जा रहा है। इस कारण यहां की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है। हालात ऐसे बन गए हैं कि हाईवे, बाजार, गलियां, अस्पताल और चौराहों पर हर जगह प्रदूषण फैल गया है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत और अन्य कई बीमारियां हो रही हैं। लोगों का कहना है कि हवा में प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि घर से बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ता है कि बाहर जाएं या नहीं।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस परेशानी का हल निकाला जाए और अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो यह प्रदूषित हवा जानलेवा साबित हो सकती है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना प्रदूषण से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है और लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते पंजाब के 5 जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं। मंडी गोबिंदगढ़ में ए.क्यू.आई. 360 दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर 240, बठिंडा 170, जालंधर 173, खन्ना 202, लुधियाना 216 और रूपनगर का ए.क्यू.आई. 225 दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here