Edited By Vatika,Updated: 07 Jul, 2023 10:25 AM

आस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही पंजाबी पीड़िता जसमीन कौर (21)
पंजाब डेस्कः दिल दहला देने वाली प्रतिशोध की एक घटना में पूर्व प्रेमी ने एक 21 वर्षीय युवती का अपहरण करके उसे कार से करीब 650 किलोमीटर दूर ले जाकर दक्षिण आस्ट्रेलिया के फ्लिंडर्स रेंज्स में जिंदा दफन कर दिया। अदालत को यह जानकारी दी गई।
आस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही पंजाबी पीड़िता जसमीन कौर (21) ने आरोपी पंजाबी युवक के खिलाफ पीछा करने की शिकायत की थी। एडिलेड शहर की जसमीन कौर की तारिकजोत सिंह ने मार्च, 2021 में हत्या कर दी थी। इसके एक महीने पहले कौर ने पुलिस में सिंह के खिलाफ पीछा किए जाने को लेकर शिकायत की थी।
आस्ट्रेलियाई मीडिया में बुधवार को आई खबरों के अनुसार जसमीन का 5 मार्च, 2021 को उनके कार्यस्थल से अपहरण कर लिया गया था। सिंह ने फ्लैट में अपने साथ रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी कार मांगी थी और वह कौर को कार की डिक्की में बंद करके 644 किलोमीटर से अधिक दूर ले गया था। उसने कौर के गले पर चीरे लगाने के बाद उसे एक कब्र में दफना दिया। हालांकि इन चोटों व कब्र में डाले जाने के बाद भी उसकी तत्काल मृत्यु नहीं हुई थी और 6 मार्च के आसपास जब उसकी मौत हुई तो उससे पहले उसे अपने आसपास के बारे में पता था। सिंह ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया, लेकिन बुधवार को उच्चतम न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान उसके अपराध का भयावह विवरण सामने आया।