Edited By Vatika,Updated: 31 Jul, 2025 02:40 PM

पंजाब स्टेट पावरकॉम कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) द्वारा राज्य में लगाए जा रहे
पंजाब डेस्कः पंजाब स्टेट पावरकॉम कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) द्वारा राज्य में लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटरों के खिलाफ पास के गांव रामपुर खुर्द और रामनगर के निवासियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर विरोध जताया है। यह प्रस्ताव पावरकॉम के बनूड़ स्थित एस.डी.ओ. को सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन भटेड़ी कलां के जिला प्रधान गुरविंदर सिंह (पूर्व सरपंच रामपुर खुर्द), बाबू सिंह (सरपंच), गुरदीप सिंह (पंच), नंबरदार सिमरनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, खेम सिंह (रामनगर), दिलबाग सिंह (नंबरदार), जगदीप सिंह (रामनगर), सरपंच गुरविंदर सिंह, हरचंद सिंह, लंबरदार गुरदीप सिंह पंच आदि ने बताया कि दोनों गांवों के प्रतिष्ठित लोगों की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि गांव रामनगर और रामपुर में किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों गांव में पावरकॉम के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने आए थे, लेकिन ग्रामीणों ने डटकर विरोध किया और मीटर लगाने नहीं दिए गए। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों गांवों की पंचायतों द्वारा सर्वसम्मति से पास किए गए प्रस्ताव बनूर एस.डी.ओ. को सौंप दिए गए हैं ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे और गांवों का माहौल शांत बना रहे।