Edited By Vatika,Updated: 28 Jul, 2025 10:36 AM

पंजाब सरकार द्वारा बुज़ुर्गों को सहायता देने के उद्देश्य से चलाई जा रही
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा बुज़ुर्गों को सहायता देने के उद्देश्य से चलाई जा रही बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत जून 2025 तक 1347 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस अवधि के दौरान राज्य के 22.75 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने इस योजना का लाभ प्राप्त किया।
चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार ने बुढ़ापा पेंशन योजना हेतु कुल 4100 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों की पेंशन समयबद्ध तरीके से उनके खातों में जमा होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान "आशीर्वाद योजना" के तहत पिछड़ी जातियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 2634 लाभार्थियों के लिए 13.43 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी।