Edited By Vatika,Updated: 07 Aug, 2025 02:02 PM

किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी
फिरोजपुर: किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की होती। कुछ ऐसा ही हुआ फिरोजपुर के कस्बा मखू से मल्लांवाला की ओर मोटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक और उसकी मौसेरी बहन के साथ। राखी से पहले ऐसी मौत से परिवार फूट-फूट कर रो रहा है।
जानकारी के अनुसार तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही i20 कार ने मोटरसाइकिल सवार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक और उसकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के संबंध में थाना मल्लांवाला की पुलिस ने कार चालक भोला पुत्र कर्नैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए एएसआई कर्नैल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जसवंत सिंह पुत्र चन्नण सिंह, निवासी बस्ती आसा सिंह वाली ने पुलिस को दी लिखित शिकायत और बयान में बताया कि उसका भतीजा गुरविंदर सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी बस्ती आसा सिंह वाली, अपनी मासी की बेटी राजविंदर कौर पुत्री निर्मल सिंह, निवासी गांव साबू वाला, जिला जालंधर के साथ मखू की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा था।
इसी दौरान, एक तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में गुरविंदर सिंह और उसकी मासी की बेटी राजविंदर कौर की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।