पंजाब की महिलाओं के लिए खतरे की घंटी! होश उड़ा देगी ये खबर

Edited By Vatika,Updated: 23 Jul, 2025 03:48 PM

punjab shocking incidence

पंजाब में आम जनता के लिए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है।

महल कलां: पंजाब में आम जनता के लिए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य के कई इलाकों में एक नई गैंग सक्रिय नज़र आ रही है जो पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देने का लालच देकर घरों में प्रवेश करती है और फिर अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को बेहोश करके लूटपाट और चोरी को अंजाम देती है। यह गैंग विशेष रूप से दोपहर के समय वारदातों को अंजाम देती है जब घरों में सिर्फ महिलाएं या बुजुर्ग अकेले होते हैं। बरनाला के कस्बा महल कलां में लगातार दो दिनों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर प्रशासन का ध्यान जाना बेहद ज़रूरी है।

PunjabKesari

आज एक बार फिर महल कलां कस्बे में, बर्तन बेचने के बहाने एक महिला ने दिन-दिहाड़े घर में घुसकर बुजुर्ग माता-पिता को नशीली चीज़ सुंघाकर बेहोश किया और फिर घर से सोने-चांदी के कीमती गहने चुरा लिए। पीड़ित रविंदर कुमार पुत्र बलविंदर कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे एक महिला उनके घर आई और बर्तन देने का बहाना बनाकर घर में दाखिल हो गई। उसने माता लाजवंती और पिता बलविंदर कुमार को दुपट्टे से नशीली वस्तु सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह घर से 1.5 तोला सोने के गहने (कान के कांटे व चेन), 8 तोला चांदी का कड़ा, 4.5 तोले की पायल, 6 तोले की चांदी की चूड़ियां और पैरों की बिछुए चुरा कर फरार हो गई। रविंदर कुमार ने बताया कि वारदात के समय वह और उनका बड़ा भाई किसी काम से घर से बाहर थे। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाओं में शामिल महिलाओं की पहचान कर उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में उनके बड़े भाई वरिंदर कुमार गोल्डी द्वारा थाना महल कलां में सूचना दी गई है और पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

ऐसी ही एक वारदात एक दिन पहले विधानसभा हलका महल कलां के गांव मनाल में भी सामने आई थी, जहां एक ठग महिला ने पुराने बर्तनों के बदले नए बर्तन देने के बहाने दो घरों की महिलाओं को नशीली वस्तु सुंघाकर बेहोश किया और 3 तोला सोना और 8 तोला चांदी के गहने चुरा लिए। पीड़ित कुलबीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अजनबी महिला गांव में बर्तन बेचने व खरीदने के बहाने आई थी। उसने पहले पुराने बर्तन लिए और बाद में नए देने की बात कहकर गई थी। फिर कुछ दिन बाद वही महिला दोबारा आई और घर में दाखिल होकर बहू रीना कौर और नीशू कौर को बेहोश कर दिया, और गहने लेकर फरार हो गई। चोरी हुए गहनों में आधा तोला सोने की छाप, आधा तोला सोने का कटा, 8 तोला चांदी की पायल, मंगलसूत्र, और अन्य जेवरात शामिल थे। इसके अलावा महिला ने दूसरे घर में भी दाखिल होकर भाभी रेखा कौर की आधा तोला सोने की बालियां और चांदी की पायल चुरा लीं। कुलबीर सिंह ने बताया कि चोरी के समय घर के पुरुष सदस्य मजदूरी पर गए हुए थे और घर में केवल महिलाएं ही थीं, जिनका फायदा उठाकर यह वारदात की गई। इस संबंध में थाना ठुलीवाल में लिखित शिकायत दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी महिलाओं की कड़ी जांच-पड़ताल की जाए जो गांवों में बर्तन बेचने के बहाने आती हैं, ताकि ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!