Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 May, 2025 11:56 PM

बटाला रोड स्थित प्रीत नगर की रहने वाली राजविंदर कौर ने आज लाइव वीडियो बनाकर फिनाइल निगल ली।
अमृतसर (संजीव): बटाला रोड स्थित प्रीत नगर की रहने वाली राजविंदर कौर ने आज लाइव वीडियो बनाकर फिनाइल निगल ली। हालत बिगड़ जाने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। लाइव वीडियो में राजविंदर कौर अपनी सास व जेठ पर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगा रही है।
राजविंदर कौर ने लाइव वीडियो बनाई जिसमें पहले तो वह फूट-फूट कर रोते हुए अपनी सास व जेठ पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में राजविंदर का यह भी आरोप था कि उसकी सास ने उसके पति पर चोरी का झूठा मामला दर्ज करवाया, जबकि कुछ समय पहले उसका जेठ उनके घर से सोने के जेवर चोरी कर ले गया था, जब उसने इस बारे में अपनी सास को कहा तब से ही उसकी सास व जेठ उसके पति को किसी तरह फंसाने की फिराक में थे, इतना कहने के बाद उसने हाथों में पकड़ी फिनाइल की कैनी अपने मुंह को लगाई और उसे पी लिया।
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस का कहना है कि फिलहाल राजविंद्र कौर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। आरोपी पाए जाने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।