Edited By Kamini,Updated: 28 Aug, 2025 04:57 PM

रावी नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण अजनाला विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
अमृतसर (नीरज): रावी नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण अजनाला विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिन-रात जुटा हुआ है। डीसी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और इनकी नोडल अधिकारी अतिरिक्त डीसी अमनदीप कौर हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त डीसी अमनदीप कौर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए दाना मंडी अजनाला, भला गांव शुगर मिल और गुरुद्वारा गुरु का बाग में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, दाना मंडी अजनाला में पशुओं के लिए भी एक विशेष राहत शिविर स्थापित किया गया है, जहां पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के अलावा एक पशु चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोग किसी भी मदद के लिए राहत कार्य दाना मंडी अजनाला के हेल्पलाइन नंबर 84374-53157, भाला गांव शुगर मिल राहत शिविर के हेल्पलाइन नंबर 75080-43152 और गुरुद्वारा गुरु का बाग राहत शिविर के हेल्पलाइन नंबर 82642-65504 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए हमेशा मौजूद है।
बाढ़ प्रभावित परिवारों से अपील करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वे इन राहत शिविरों में शरण ले सकते हैं और उनके लिए भोजन और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, जिला स्तर पर जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 0183-2229125 और अजनाला में हेल्पलाइन नंबर 01858-245510 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जाना चाहिए ताकि प्रशासन उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here