Edited By Vatika,Updated: 21 Mar, 2022 12:18 PM

पंजाब का सीएम बनते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसने सभी कौ चौंका कर रख दि
चंडीगढ़ः पंजाब का सीएम बनते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसने सभी कौ चौंका कर रख दिया है। इसी कड़ी में आज भगवंत मान ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा की कार्रवाई का LIVE टेलिकास्ट करने का ऐलान किया है। पंजाब विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि आगे से विधानसभा की कार्रवाई का LIVE टेलिकास्ट किया जाएगा। उनका कहना है कि पंजाब की जनता को यह जानने का अधिकार है कि विधानसभा में उनके प्रतिनिधि कैसे-कैसे मुद्दे उठाते हैं। इस LIVE टेलिकास्ट से सरकार की कारगुजारी सीधे जनता तक पहुंच सकेगी। वहीं बाद दोपहर करीब 2 बजे गवर्नर बीएल पुरोहित विधानसभा को संबोधित करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 25,000 सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा की
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किये गए पहले निर्णय के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी। मान ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक वीडियो संदेश में इस निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इन नौकरियों के लिए विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में, हम अपनी बाकी गारंटी (चुनावी वादों) को भी पूरा करेंगे।'' मान ने कहा कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 पद भरे जाएंगे और बाकी नौकरियां अलग-अलग विभागों, बोर्ड और निगमों में होंगी। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भेदभाव नहीं होगा, कोई ‘सिफारिश' या कोई रिश्वत नहीं होगी।'' आम आदमी पार्टी (आप) ने हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था।