Edited By Vatika,Updated: 07 Jun, 2023 07:27 AM
बिजली चमकने सहित बारिश हुई जिसने तापमान फिर से गिरा दिया है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में मंगलवार शाम के बाद अमृतसर, बरनाला, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, संगरूर व तरनतारण आदि जिलों में तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने सहित बारिश हुई जिसने तापमान फिर से गिरा दिया है।
गत दिवस पंजाब के कई इलाकों में हल्के बादलों के बावजूद तपिश बरकरार रही। मौसम विभाग द्वारा 7 जून को राज्य के ज्यादातर इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना जताई जा रही है लेकिन तापमान में कमी आने की सम्भावना कम ही है।