Edited By Kamini,Updated: 24 Jul, 2024 12:21 PM
पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन सहित नशीले पदार्थ मिलना का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच सेंट्रल जेल में वार्डन और 2 कैदियों को जेल के कर्मचारियों ने गिरफ्तार किया है।
बठिंडा : पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन सहित नशीले पदार्थ मिलना का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच बठिंडा की सेंट्रल जेल में वार्डन और 2 कैदियों को जेल के कर्मचारियों ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक ने केंट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार निवासी हररायपुर, कैदी सुखचैन सिंह निवासी चक्का राम सिंह वाला के अलावा वार्डन लवप्रीत सिंह से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर वार्डन को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here